देवरिया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जनपद देवरिया के पात्र लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराए जाएंगे। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने दी।उन्होंने बताया कि योजना के प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसम्बर 2025 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च 2026 तक निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए जाएंगे।
अधिकारी ने कहा कि केवल वे लाभार्थी इस योजना के पात्र होंगे जिनके बैंक खाते आधार से लिंक व प्रमाणित हैं। गैस बुकिंग की सामान्य प्रक्रिया के अनुसार लाभार्थियों को सिलेंडर का मूल्य जमा करना होगा, जिसके बाद सब्सिडी की धनराशि सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी गैस एजेंसियों को निर्देशित किया है कि वे लाभार्थियों को योजना की जानकारी दें और अधिक से अधिक पात्र परिवारों को इसका लाभ दिलाएं।
उन्होंने जनपद के समस्त उज्ज्वला योजना लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपनी गैस एजेंसी से संपर्क कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार निःशुल्क सिलेंडर प्राप्त करें।







