देवरिया के मलकौली गांव के निवासी आयन चौधरी ने एक बार फिर अपनी क्रिकेट प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लगातार तीसरे वर्ष रेलवे टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उनका चयन हुआ है, जो उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।
आयन, स्वर्गीय बृजभूषण यादव के पांच पुत्रों में सबसे छोटे हैं। बचपन से क्रिकेट के प्रति उनका जुनून और निरंतर अभ्यास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। पहले स्टेट टीम में शानदार प्रदर्शन के बाद अब वे लगातार तीसरे साल रेलवे टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में उतरने जा रहे हैं।
उनके कोच नीरज कुमार बाजपेई ने आयन की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “आयन ने हमेशा मेहनत और अनुशासन को अपना मंत्र बनाया है। उनका चयन क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।”आयन के चयन पर देवरिया में खुशी की लहर दौड़ गई है। सीनियर खिलाड़ियों — अतुल वर्मा, धीरज पटेल, राहुल सिंह, विवेक सिंह, शिवम् शुक्ला, कृष्णा पाण्डेय, राधेश्याम शुक्ला, रामेश्वर तिवारी, राहुल तिवारी, शानू रॉय, अमित सिंह, करण पाल सहित अन्य क्रिकेटरों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
रेलवे टीम 15 अक्टूबर से हरियाणा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
देवरिया क्रिकेट क्लब ने आयन चौधरी को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।








