टेंडर प्रक्रिया शुरू, वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है
देवरिया। गौरीबाजार क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्षेत्र की कुंवर बखरा, टेंगर गड़ही, भरथी पिपरा, देवतहा, गोपालपुर, बिशनपुरा, डुमरी, हरपुर, करमहा और चिलौना ग्रामसभाओं को जोड़ने वाली दो महत्वपूर्ण सड़कें अब जल्द ही बनेंगी। इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कई वर्षों से जर्जर और टूटी-फूटी पड़ी इन सड़कों की मांग ग्रामीण लगातार कर रहे थे। अब इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों का यात्रा का समय कम होगा, आवागमन सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह सड़कें गांवों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल देंगी। विकास की इस पहल के लिए प्रशासन और सरकार को ग्रामीणों की तरफ से आभार व्यक्त किया गया।







