देवरिया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस देवरिया की ओर से शुक्रवार को जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान की अगुवाई यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने की। उनकी टीम ने शहर के विभिन्न व्यस्त स्थानों — बस स्टैंड, कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड,कचहरी चौराहा सहित प्रमुख मार्गों पर वाहनों की सघन जांच की।इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, तीन सवारी बैठाने वालों, स्टंटबाजी करने वाले युवकों तथा बस स्टैंड पर सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी भरने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। कई वाहनों के चालकों को मौके पर नियमों की जानकारी भी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 152 वाहनों का ई-चालान किया गया, जबकि 2 वाहनों को सीज किया गया है।यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने कहा कि इस प्रकार के अभियान लगातार चलाए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है, और नियमों के पालन से ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है







