ब्यूरो रिपोर्टर /अशोक सागर
गोंडा ।। महाकुंभ में काम कर रहे नगर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर हरबंश मुरगहवा निवासी सुरेश कुमार (30) की हादसे में मौत हो गई। प्रयागराज पुलिस ने गोंडा पुलिस के जरिए सुरेश के परिजनों को खबर दी। जिसके बाद प्रयागराज पहुंचे परिजन बृहस्पतिवार सुबह शव लेकर घर लौटे।
गांव निवासी राजेश ने बताया कि उनके भाई सुरेश ट्रैक्टर चलाते थे। वह 26 जनवरी को बस से प्रयागराज गए थे। जहां पर सोमवार रात उनकी मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने सूचना दी। सोनी गुमटी चौकी प्रभारी प्रदीप गंगवार ने बताया कि प्रयागराज की फाफामऊ पुलिस से जानकारी मिली थी कि सुरेश वहां पर सेप्टिक टैंक के ठेकेदार के साथ काम करते थे। काम करते समय हुए हादसे में सुरेश की मौत हुई है। सूचना के बाद प्रयागराज गए परिजन शव लेकर बृहस्पतिवार सुबह घर पहुंचे। इसके बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अयोध्या में सरयू तट पर सुरेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। तीन बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया सुरेश की मौत से सात साल के हरिओम, दस वर्ष की शांति व चार वर्ष की उर्मी के सिर से पिता का साया उठ गया। सुरेश की मौत से पत्नी बार-बार बेसुध हुई जा रही हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री के प्रतिनिधि राजेश सिंह, बब्बू सिंह विसेन, प्रधान राजू यादव, उमेश तिवारी सहित अन्य ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।