
खलीलाबाद टाइम्स (संतकबीर नगर)
पूर्वांचल प्रभारी -अनूप उपाध्याय
संत कबीर नगर ,स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद खलीलाबाद द्वारा आयोजित मगहर महोत्सव 2025 में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु मंच पर किया गया नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण, जिसमें प्रतिबंधित सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं डोर-टू-डांेर कूड़े का कलेक्शन, संग्रहण व प्रसंस्करण/सूखा-गीला कचरा का प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया गया मंच पर उपस्थित कलाकार द्वारा नागरीको से अपील किया गया कि प्लास्टिक का उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है व पर्यावरण को क्षति पहुॅचता है, कृपया प्लास्टिक का प्रयोग न करें और न ही दूसरे को करने दें, के क्रम में अधिशासी अधिकारी
अवधेश कुमार भारती द्वारा बताया गया कि अपना शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रतिभाग कर रहा है, शहर की स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें आपके के सहयोग से नगर पालिका परिषद खलीलाबाद स्वच्छता रैंकिग में वेहतर प्रदर्शन कर सकेंगा।