गोंडा । भंभुआ क्षेत्र में भूलियापुर पुल के पास शुक्रवार दोपहर लखनऊ की तरफ से आ रही कार तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर दो बार पलटा खाकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। हादसे में कार सवार कृतिका (19), नाव्या (18) निवासी जीसीए लखनऊ, प्रेक्षा मित्तल (22), भव्या गुप्ता (18) निवासी कानपुर तथा साक्षर पांडेय निवासी भट्ठा परेड गोंडा गंभीर रूप से घायल हो गए। भंभुआ चौकी प्रभारी अंकित सिंह व एसआई बृजेश कुमार सिंह ने एंबुलेंस मंगाकर घायलों को सीएचसी जरवल रोड भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांचों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
प्रभात कुमार तिवारी बने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के तहसील मीडिया समन्वयक
ब्यूरो रिपोर्टर – अशोक सागर गोंडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में सक्रिय राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन (NCCHWO) ने कर्नलगंज, गोंडा के लिए प्रभात कुमार तिवारी को तहसील…