
गोंडा । बेलसर लौव्वा टेपरा के दुर्गानगर निवासी 88 वर्षीय बुजुर्ग सत्यनरायन ने बताया कि पूर्व के निवास निहालपुर में स्थित घर का बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए वह दस माह से बिजली दफ्तर व तहसील का चक्कर काट रहा है। बिल बढ़ता जा रहा है जबकि घर पर कोई रहता भी नहीं है। धनौली निवासी रामधनी ने बताया कि बिना किसी चकमार्ग के ही ग्रामप्रधान व उनके प्रतिनिधि ने जबरन उसके जमीन में सड़क पटाई करवा दी व अब खड़ंजा भी लगवा रहे हैं। समाधान दिवस में कुल 99 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से चार का मौके पर निस्तारण किया गया।। करनैलगंज संवाद के अनुसार करनैलगंज तहसील में उप जिलाधिकारी भारत भार्गव ने सुनवाई की। इसमें 82 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए। मौके पर राजस्व निरीक्षक लेखपाल और पुलिस की टीम ने छह मामलों का निस्तारण कराया। सर्वाधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित थीं। करीब एक दर्जन से अधिक मामले न्यायालय में विचाराधीन पाए गए। एसडीएम ने सभी शिकायतों को तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।