संतकबीरनगर
*भव्य रूप से स्वागत हुआ, सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी में कदम रखने वाले छात्र छात्राओं का*
*मुख्य अतिथि CMO संतकबीरनगर रामानुज कनौजिया,सूर्या ऑफ फार्मेसी एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी,गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ओपी पांडे संग ने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया*
*सूर्या कालेज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश लेना बड़ी सम्मान की बात है*
CMO संतकबीरनगर रामानुज कनौजिया
*प्रगति भारत न्यूज चैनल की रिपोर्ट 7.1.2025*
*संतकबीरनगर* खलीलाबाद क्षेत्र मीरगंज स्थित सूर्या कालेज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं का भव्य रूप से स्वागत किया गया।
सत्र 2024,25 सूर्या कालेज ऑफ फार्मेसी डी फार्मा में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं का भव्य रूप से स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संतकबीरनगर जिले के CMO रामानुज कनौजिया,डीडीयू प्रोफेसर ओपी पांडे.माता श्रीमती चंद्रावती देवी सूर्या ग्रुप परिवार ने भव्य रूप से स्वागत किया।
*कार्यक्रम की शुरुआत*
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे CMO संतकबीरनगर रामानुज कनौजिया, डीडीयू प्रोफेसर ओपी पांडे,माता श्रीमती चंद्रावती देवी.सूर्या कालेज ऑफ फार्मेसी एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी,पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी,जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव,शुभी देवी प्रिंसिपल चिंतामणि उपाध्याय संग अन्य लोगों ने मां सरस्वती,सूर्या ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण के चित्र छाया पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
*सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश लेना सम्मान की बात है*
सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में सीएमओ मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि, सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश लेना सम्मान की बात है, आप पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल करने की पूर्ण सुविधा यहां मौजूद है। सीएमओ संतकबीरनगर ने डी फार्मा छात्र छात्राओं फार्मासिस्ट के बारे जानकारी देते हुए कहा कि इनका रोल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है डॉक्टर दवा लिख देते हैं उन्हें कब और कैसे खाना है यह फार्मासिस्ट तय करता है, हॉस्पिटल में बहुत सारे मेडिकल लीगों के पेपर कहा रखे है यह फार्मासिस्ट को ही पता होता है। भले ही फार्मासिस्ट का पावर डाक्टर के बराबार का ना हो लेकिन उसकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती,जैसे घर में माता की होती है। जिसके बगैर नहीं नहीं और फार्मासिस्ट के बगैर हॉस्पिटल नहीं चल सकता है।
सीएमओ रामानुज फार्मासिस्ट से जुड़े कई बाते मंच से छात्र छात्राओं से साझा किया। तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
*पूर्व वर्ष में डी फार्मा कर रहे छात्र छात्राओं ने नाटक के माध्यम से मरीज और डॉक्टर का रिश्ता दिखाए*
पूर्व वर्ष में डी फार्मा की शिक्षा ले रहे छात्र छात्राओं ने मंच पर नाटक के माध्यम से डॉक्टर और मरीज का रिश्ता दिखाए, कि डॉक्टर की सलाह फार्मासिस्ट के बताए गए दवा किस प्रकार से खाना चाहिए, और क्या-क्या नहीं करना चाहिए यह सारी बातें नाटक के द्वारा दर्शाया कि गलत दावों का सेवन करने से मरीज की जान तक जा सकती है, छात्र छात्राओं ने जेनेरिक दवाओं के बारे में भी बताया कि जेनेरिक दवाई सस्ती और उतनी ही असरदार होती है। विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा डॉक्टर और मरीज के रिश्ते को बारे में छात्र छात्राओं द्वारा दर्शा कर अतिथियों के तालिया के पात्र बन रहे थे।
*इस दौरान डॉक्टर उदय ने सभी अतिथियों के साथ सत्र 2024 25 में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शील्ड गुलदस्ता और पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जहां सीएमओ ने विद्यालय परिवार की जमकर तारीफ की और सभी छात्र-छात्राओं को अग्रिम भविष्य की शुभकामना दी तो वही प्रोफेसर ओपी पांडे ने सूर्या ग्रुप की जमकर सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि डी फार्मा में पहला सत्र हमारा बेहतर ढंग से संचालित हुआ है छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक अर्जित करते हुए विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया है नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया है आगामी सत्र में बी फार्मा की कक्षाएं भी सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी मीरगंज में जल्द ही प्रारंभ की जाएगी वहीं सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज खलीलाबाद में जीएनएम और बीएससी नर्सिंग का कार्य लगभग प्रगति पर है जल्द ही इसका संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। जनपद ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल को शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सूर्या परिवार हमेशा तत्पर है*।