
खलीलाबाद टाइम्स (संतकबीर नगर)
रिपोर्ट -अनूप उपाध्याय
संतकबीरनगर – प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद में 11 फरवरी को आयोजित होने वाले फेयरवेल समारोह की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ अभ्यास में जुटे हैं।संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सोमवार को बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों का गहन अभ्यास किया। डॉ.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने रिहलसल का निरीक्षण करते हुए बच्चों की प्रस्तुतियों को परखा और उन्हें और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में विद्यार्थियों का शिक्षा, खेल और सम-सामयिक ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी पारंगत होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नौनिहालों की प्रतिभा को संवारने और निखारने के लिए संस्थान कृतसंकल्पित है।
विद्यालय के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि फेयरवेल समारोह को अनुशासित और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। वहीं, कोरियोग्राफर के निर्देशन में बच्चों को डांस एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है
डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विश्वास जताया कि 11 फरवरी को आयोजित होने वाला फेयरवेल समारोह विद्यालय के नौनिहालों की प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा और यह एक यादगार आयोजन बनेगा।