रिपोर्टर बने

बीजेपी 09, कॉन्ग्रेस 00… हरियाणा निकाय चुनावों में भी खिला कमल, हाथ का सूपड़ा साफ: मानसेर में निर्दलीय बना मेयर

हरियाणा में हुए नगर निगम चुनाव 2025 के नतीजों ने कॉन्ग्रेस को शून्य पर समेट दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 10 में से 9 नगर निगमों पर कब्जा जमाया, जबकि कॉन्ग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। एकमात्र मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव ने बाजी मारी। बीजेपी की इस शानदार जीत से पार्टी में खुशी की लहर है, वहीं कॉन्ग्रेस को करारा झटका लगा है। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसे ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ की जीत बताया। उनका कहना है कि जनता ने नायब सैनी और पीएम नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन पर भरोसा जताया है।

नतीजों की बात करें तो पानीपत में बीजेपी की कोमल सैनी ने 1,62,075 वोटों के साथ कॉन्ग्रेस की सविता गर्ग को 1,23,170 वोटों से हराया। गुरुग्राम में राजरानी मल्होत्रा, रोहतक में राम अवतार वाल्मीकि (1,02,269 वोट), हिसार में प्रवीण पोपली (96,329 वोट), करनाल में रेणु बाला गुप्ता (83,630 वोट), अंबाला में शैलजा सचदेवा (40,620 वोट), सोनीपत में राजीव जैन (57,858 वोट), फरीदाबाद में प्रवीन बत्रा जोशी और यमुनानगर में सुमन बहमनी ने जीत हासिल की।

फरीदाबाद में प्रवीन बत्रा जोशी ने 3,16,852 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की, जो देश में अब तक का सबसे बड़ा अंतर है। मानेसर में डॉ. इंद्रजीत यादव ने बीजेपी के सुंदर लाल को 2,293 वोटों से हराया। कॉग्रेस विधायक और पूर्व पहलवान विनेश फोगाट की जुलाना नगर पालिका सीट पर बीजेपी के डॉ. संजय जांगड़ा 671 वोटों से जीते। डॉ. संजय जांगड़ा को 3771 वोट मिले. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी गल्लू लाठर को 3100 वोट मिले और वो दूसरे स्थान पर रहीं।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि ये जीत विकास की गारंटी है। मोहन लाल बडौली ने कहा, “कॉन्ग्रेस अब खत्म होने की कगार पर है। हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार से विकास की रफ्तार तीन गुना होगी।” वहीं, सीएम नायब सैनी ने जनता और चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा, “ये जीत पीएम मोदी के विजन को पूरा करने में मदद करेगी।”

भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत और हरियाणा के 2.80 करोड़ परिवारजनों के आशीर्वाद से आज प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनी है। मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूँ।#TripleEngineSarkar #ViksitHaryana pic.twitter.com/6I69TnRq61— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 12, 2025

कॉन्ग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में भी बीजेपी ने झंडा गाड़ दिया है। कॉन्ग्रेस की हार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “हम पहले भी इन सीटों पर नहीं थे। हार से फर्क नहीं पड़ता। हमने प्रचार पर जोर नहीं दिया।” लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं में मायूसी साफ दिख रही है। दूसरी ओर बीजेपी ने इसे विधानसभा चुनाव के बाद एक और बड़ी कामयाबी बताया। 2 मार्च को हुई वोटिंग में 46% मतदाताओं ने हिस्सा लिया था। पानीपत में कुछ दिन की देरी से 9 मार्च को वोटिंग हुई थी।

हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे साफ रहते हैं कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल जैसे बड़े शहरों में बीजेपी की ‘सुनामी’ ने कॉन्ग्रेस को कहीं नहीं टिकने दिया। इन चुनावों में कॉन्ग्रेस खाली हाथ रही।

  • Related Posts

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    हार्ट अटैक से ग्राम प्रधान की मौत

    गोंडा। परसपुर ब्लॉक के खरथरी गांव की प्रधान ज्योति मिश्रा (30) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके ससुर व पूर्व प्रधान राजकुमार मिश्र ने बताया कि करीब तीन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com