
धनघटा विधायक गणेश चौहान का मंदिर में साफ़ सफ़ाई करने का
संतकबीरनगर। अपने अनोखे कार्यों से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले धनघटा विधायक गणेश चौहान आज फ़िर एक नए अंदाज़ में दिखाई दिए।उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो मंदिर में स्वयं साफ़ सफ़ाई करते नज़र आ रहे हैं। ये मंदिर खलीलाबाद शहर का सिद्ध पीठ मंदिर है। विधायक गणेश चौहान ने कहा कि मां के दरबार में विधायक बाद में पहले उनका बेटा हु.. नवरात्रि के महीने में उनकी सेवा करने की मन में इच्छा जागृत हुई तो आज मंदिर में आकर मैने साफ़ सफ़ाई किया है।