रिपोर्टर बने

केएस पांडेय पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई मातृ दिवस, माताओं का किया गया सम्मान, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समा….

केएस पांडेय पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई मातृ दिवस, माताओं का किया गया सम्मान, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समा….

 

निस्वार्थ प्रेम, दया, तपस्या और ममता की प्रतिमूर्ति होती है मां: श्रीमती हर्षिता पांडेय

 

 

संतकबीर नगर के हरिहरपुर में के.एस. पांडेय पब्लिक एकेडमी में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय महिला सैनिकों की वीरता की चर्चा हुई। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने बताया कि भारतीय सेना की महिला अधिकारी व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है, यह महिलाओं के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम की शुरुआत अम्बा परिवार के मुखिया परमात्मा प्रसाद पाण्डेय और श्रीमती कौशल्या देवी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन से की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. अमरेन्द्र पाण्डेय और प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने दीप प्रज्वलन किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. अमरेन्द्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि माताओं के योगदान की तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण भी न्योछावर किए हैं। प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं। विद्यालय ने सभी माताओं और बहनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा क्रांति लाने के लिए कम फीस में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने का निर्णय लिया है। कमजोर वर्ग के बच्चों को एक साल तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, सूरज जी, राम भागवत, रामाज्ञा यादव एवं विद्यालय के शिक्षण गण क्रमशः अभिनव यादव, बंशीधर द्विवेदी, कविता प्रजापति, योगेंद्र यादव, मुस्कान गुप्ता, विनीता यादव, शालू मद्धेशिया, निक्की गुप्ता, सौम्या यादव, अंकिता पांडेय, मुस्कान मद्धेशिया, अंकिता श्रीवास्तव, संजना प्रजापति, उत्कर्ष राय, मोहन जी, दीपक जी, बबिता जी आदि सैकड़ों माताएं एवं बहनें उपस्थित रही।

  • Related Posts

    प्रभात कुमार तिवारी बने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के तहसील मीडिया समन्वयक

    ब्यूरो रिपोर्टर – अशोक सागर  गोंडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में सक्रिय राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन (NCCHWO) ने कर्नलगंज, गोंडा के लिए प्रभात कुमार तिवारी को तहसील…

    इंतजार करती रही बसें नहीं आए परीक्षार्थी

    बहराइच। ब्यूरो/रिपोर्ट, वीरेंद्र आर्य पीईटी में रोडवेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया था। इसके लिए श्रावस्ती में पांच व बहराइच से दस अतिरिक्त बसें चलाई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com