रिपोर्टर बने

लग्जरी गाड़ियाँ, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट-बार, कोठी-जमीन… UP से लेकर देहरादून तक फैला है एक MY जोड़े का करप्शन: जानिए कौन हैं इंस्पेक्टर नरगिस खान, क्या है सपा से कनेक्शन

यूपी पुलिस की एक इंस्पेक्टर नरगिस खान जो कभी मेरठ में महिला थाना प्रभारी थीं, आजकल अपनी ढेर सारी संपत्ति और पुराने विवादों को लेकर खूब चर्चा में हैं। एंटी करप्शन विभाग की जाँच में पता चला है कि उनकी और पति सुरेश कुमार यादव की संपत्ति उनकी कमाई से दोगुनी है, और ये सब करोड़ों में है। नरगिस खान का नाम पहले भी कई बड़े विवादों से जुड़ा रहा है। नरगिस को एक नाबालिग बच्ची को गलत तरीके से सौंपने के मामले में निलंबित भी किया जा चुका है।

‘सपा’ से कनेक्शन

नरगिस खान का पुलिस महकमे में हमेशा से अच्छा-खासा दबदबा रहा है। मेरठ में 10 साल पहले जब वो महिला थाना प्रभारी थीं, तब की बातें आज भी पुलिसकर्मी बताते हैं। नरगिस ने एक बार नाबालिग बच्ची को गलत तरीके से किसी को सौंपा था, जिसके बाद DIG लक्ष्मी सिंह ने नरगिस को सस्पेंड कर दिया था।

यूपी में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, उस दौरान इंस्पेक्टर नरगिस खान की तूती बोलती थी। नरगिस ने कई बार अपने पति सुरेश कुमार यादव को सपा नेता शिवपाल यादव का OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) बताकर भी अफसरों और नेताओं पर रौब जमाया है।

नरगिस खान के घर शिवपाल यादव आया-जाया करते है, जिसके बाद उनका रुतबा और अधिक बढ़ गया था। नरगिस के पति सुरेश कुमार यादव खुद एक शराब कारोबारी हैं और मेरठ में उनका एक ‘नंदिनी बार’ भी है।

सपा सरकार के कार्यकाल में नरगिस खान कई मुख्य थानों की प्रभारी भी रही हैं। नरगिस ने मेरठ और आसपास के जिलों में करीब 23 सालों तक काम किया। नरगिस की तैनाती और काम करने का तरीका पहले भी सवालों के घेरे में रहा है।

महँगी गाड़ियों का शौक

एंटी करप्शन विभाग के मुताबिक, नरगिस खान को महँगी गाड़ियों का बहुत शौक है। नरगिस के पास BMW, मर्सिडीज, रेंज रोवर और थार जैसी गाड़ियाँ मौजूद हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ₹3 करोड़ बताई जा रही है।

नरगिस के पति के पास भी 3 पेट्रोल और डीजल टैंकर के साथ 7 मोबाइल टैंकर हैं, जिनकी कीमत भी करीब ₹3 करोड़ बताई जा रही है।

पति की हालिया गिरफ्तारी

नरगिस खान और उनके पति सुरेश पहले भी विवादों में रहे हैं। साल 2021 में उन्हें लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। उन पर गाजियाबाद के कविनगर थाने में डिप्टी लेबर कमिश्नर कार्यालय से करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप था। इसके अलावा भी पति-पत्नी पर कई आरोप लगे और पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए।

हाल ही में, नरगिस के पति सुरेश को एक भाई की हत्या के मामले में कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसकी पैरवी खुद नरगिस खान कर रही थीं। शिकायतकर्ता उमा ने बताया है कि नरगिस खान 1990 बैच की दरोगा रही हैं और 1994-95 में बुलंदशहर में पोस्टिंग के दौरान वे सुरेश के संपर्क में आई थीं, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

करोड़ों की संपत्ति का भंड़ाफोड़

जाँच एजेंसियों ने इंस्पेक्टर नरगिस के बैंक खातों और लेन-देन की जाँच की है। इसमें नरगिस की संपत्ति उनकी आय से दोगुनी मिली है। नरगिस ने अपने पति के नाम पर कई अचल संपत्तियाँ भी खरीदी हैं, जिनमें मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, बरेली, लखनऊ, कानपुर देहात और देहरादून में बेशकीमती कोठियाँ, प्लॉट, दुकानें, बार, रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप शामिल हैं। इन सभी संपत्तियों की अनुमानित कीमत करोड़ों में है।

अकेले मेरठ में करीब ₹20 करोड़, अमरोहा में ₹10 करोड़ का एक प्लॉट है। इसके अलावा, कानपुर देहात में ₹9 करोड़ की एक और संपत्ति है, जो अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के नाम पर ‘अवैधानिक’ तरीके से खरीदी गई बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, नरगिस खान ने ₹7 करोड़ की जमीन अपने बेटे वेदांत और पति के नाम पर खरीदी है, और करोड़ों की बेनामी संपत्ति भी उनके पति के नाम पर होने का शक जताया जा रहा है।

यह मामला अब पुलिस विभाग में बड़े सवाल खड़े कर रहा है कि एक इंस्पेक्टर के पास इतनी संपत्ति कैसे आई और उनके विवादित अतीत के बावजूद उन्हें लगातार अहम पदों पर क्यों रखा गया।

  • Related Posts

    गंगेश सिंह को बनाया गया राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश  

      ब्यूरो संवाददाता / अशोक सागर  गोंडा । करनैलगंज के रहने वाले गंगेश सिंह को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश चुना गया…

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com