
नाथनगर चौराहे पर धार्मिक आस्थाओं का केंद्र बना सौम्या पूजा भंडार*
*एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी विविध पूजन सामग्री*
संतकबीरनगर।जनपद के नाथनगर बाजार बडौदा यू०पी० बैंक के बगल में सौम्या पूजा भंडार का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,जनपद के प्रख्यात एवं वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चन्द्र दूबे ने विधिवत फिता काटकर प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन किया।इस अवसर पर श्री दूबे ने संबोधित करते हुए कहा कि“धार्मिक परंपराओं और आस्थाओं से जुड़ी वस्तुओं का एक ही स्थान पर उपलब्ध होना भक्तजनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सौम्या पूजा भंडार का शुभारंभ निश्चित ही नाथनगर और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। ऐसे प्रतिष्ठान समाज की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ स्थानीय व्यापार को भी नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूजा सामग्री केवल एक वस्तु नहीं,बल्कि श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक होती है। जब यह सामग्री उचित मूल्य और पवित्र भाव से उपलब्ध हो तो धार्मिक अनुष्ठान और भी सफल व सार्थक हो जाते हैं।उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी,समाजसेवी,गणमान्यजन और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने सौम्या पूजा भंडार के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब लोगों को पूजन सामग्री के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।स्थानीय ग्रामीणों ने इस प्रतिष्ठान की स्थापना को क्षेत्र के लिए शुभ कदम बताते हुए आयोजकों को हार्दिक बधाई दी और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की।पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्सव जैसा माहौल रहा। उपस्थित जनसमूह
पूजन पंडित ओमकार शुक्ला,मुख्य अतिथि का स्वागत कर्ता पंडित बृजभूषण त्रिपाठी,उपस्थित पुरोहित पंडित हरिकेश पाण्डेय (कथावाचक) पंडित शैलेन्द्र मिश्रा,पं०राकेश शुक्ला, रामानन्द पाण्डेय,पं० परशुराम दूबे,सारथी शुक्ला,शशिभूषण त्रिपाठी,चन्द्रभूषण विपाठी,कुवेरनाथ दूबे चक्रधारी यादव ग्राम प्रधान राजेन्द्र तिवारी, देवीलाल, अभिषेक दूबे, दुर्गेश दूबे वृजेश चौरसिया, विजय उपाध्याय,मंगलेश यादव,अरविन्द यादव पिंकू, दूधनाथ यादव,बाल किशन यादव सहित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से उद्घाटन अवसर को ऐतिहासिक बना दिया।