रिपोर्टर बने

श्रद्धालुओं की आस्था के लिए सज-धज कर तैयार हुआ नाथनगर ब्लॉक का सबसे खूबसूरत छठ घाट

ग्राम पंचायत इटौवा के पिकौरा घाट पर दिखी सर्वेश सिंह की संकल्पशक्ति, शानदार व्यवस्था से खुश हुए ग्रामीण

संत कबीर नगर। छठ महापर्व की पवित्र बेला पर नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र का ग्राम पंचायत इटौवा एक बार फिर आस्था और सुंदरता का संगम बन गया है। यहां का पिकौरा छठ घाट श्रद्धालुओं की भीड़ और आकर्षक साज-सज्जा के कारण पूरे ब्लॉक में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह ने घाट पर व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था कर उदाहरण पेश किया है। घाट परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और दीपों से सजाया गया है। साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम देखकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।

सर्वेश सिंह ने बताया कि छठ पर्व हमारे सांस्कृतिक जीवन का महत्वपूर्ण अध्याय है। उन्होंने कहा— “व्रती माताओं-बहनों को शुद्ध वातावरण और सुखद माहौल उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। इसी भाव से पिछले एक सप्ताह से पूरी टीम दिन-रात घाट की तैयारी में जुटी रही।”

सोमवार की शाम को व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी, जबकि मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करेंगी।

ग्रामीणों ने सर्वेश सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रतिबद्धता और जनसेवा की भावना ने इस बार का छठ महापर्व और धूमधाम से मनाया जाएगा।

  • Related Posts

    फिल्मी अंदाज में जान पर खेलकर युवक ने बचाई महिला की जान

    देवरिया।रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवापुल पर मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह वाकया किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।मिली जानकारी…

    वृद्धाश्रम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कंबल व फल वितरण

    देवरिया।मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार को मेहाड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com