सलेमपुर।कोतवाली क्षेत्र के सहला गांव निवासी निखिल गुप्ता (16 वर्ष) पुत्र अंगद गुप्ता, नगर के एक निजी स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था। गुरुवार को वह रोज़ की तरह स्कूल गया था। छुट्टी होने के बाद अपने मित्र दुर्गेश गुप्ता और नावेद के साथ बाइक से घर लौट रहा था।जब तीनों हरैया वार्ड स्थित मस्जिद के पास पहुंचे, तभी निखिल को अचानक घबराहट होने लगी। उसने बाइक रोककर नीचे उतरते हुए अपने दोस्तों से तबीयत खराब होने की बात कही। कुछ ही पलों में वह अचेत होकर गिर पड़ा।
दोस्तों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद निखिल को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में हृदय गति रुकने (Cardiac Arrest) को मृत्यु का कारण बताया।निखिल दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। उसकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मां रिंकू देवी और दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए उसे घर ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के प्रधानाचार्य वी.के. शुक्ला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी कराई और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।








