देवरिया जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमका
देवरिया जिले के भटनी क्षेत्र के नोनापार गांव निवासी शुभम तिवारी ने यूपीएससी परीक्षा पास कर भूगर्भ वैज्ञानिक (Geologist) बनकर जिले और गांव का नाम रोशन किया है। उनकी यह उपलब्धि न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है।
नोनापार गांव के छपरा टोला निवासी शुभम बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी से हुई, जहां से उन्होंने विज्ञान विषय में अपनी गहरी रुचि विकसित की। इसके बाद उन्होंने देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में से एक, आईएसएम धनबाद (अब आईआईटी-आईएसएम धनबाद) से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की।
इसी दौरान शुभम ने भू-विज्ञान (Geoscience) के क्षेत्र में करियर बनाने का निश्चय किया। उन्होंने कड़ी मेहनत, निरंतर अध्ययन और दृढ़ संकल्प के बल पर यूपीएससी की कठिन परीक्षा पास की। यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल करना किसी भी युवा के लिए गर्व की बात होती है, और शुभम ने यह कर दिखाया।
उनके पिता ओमप्रकाश तिवारी, जो रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, ने बेटे की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “शुभम ने जो किया, वह पूरे गांव के लिए प्रेरणा है। वह बचपन से ही मेहनती और लक्ष्य-केन्द्रित रहा है।”माता रमावती देवी, जो गृहिणी हैं, ने कहा कि “बेटे की सफलता मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।”
शुभम के बड़े भाई बैंक में कार्यरत हैं और परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।साधारण परिवार से निकलकर ऊँचाइयाँ छूने वाले शुभम की यह कहानी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने साबित किया कि मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पण से हर सपना साकार किया जा सकता है।








