रिपोर्टर बने

शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर काली पट्टी बांध जताया विरोध

गोंडा। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शनिवार को जिलेभर में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर विभिन्न स्कूलों में प्रदर्शन कर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया गया।

नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाॅक मंत्री प्रदीप सिंह ने पुरानी पेंशन लागू करने को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित की लड़ाई सफलता मिलने तक जारी रहेगी। कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि ओपीएस की बहाली ही संगठन का लक्ष्य है। बेलसर के विभिन्न स्कूलों में ब्लॉक अध्यक्ष उमाशंकर सिंह व मंत्री विजय चौहान की अगुवाई में विरोध जताया गया। इस दौरान बसंत पांडेय, धर्मेंद्र मिश्र, दीपक कुमार, रामकेवल आदि ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की।

 

कंपोजिट विद्यालय बदलेपुर से ब्लॉक अध्यक्ष उमाशंकर सिंह की अगुवाई में सभी शिक्षकों ने बांह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। प्राथमिक विद्यालय लिलोई खुर्द से संयुक्त मंत्री राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। परसपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय करनपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला की अगुवाई में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर आक्रोश व्यक्त किया।

शिक्षकों ने शपथ ली कि जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बदल नहीं की जाएगी तब तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। पेंशन कोई भीख नहीं है यह बुढ़ापे की लाठी है। इस अवसर पर विपिन सिंह, प्रमोद कुमार तिवारी, रामदीन विश्वकर्मा, धीरेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, राकेश कुशवाहा, विजय तिवारी, अशोक यादव, मीना पांडेय आदि रहे। मुजेहना में जिलाध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में मुजेहना के शिक्षकों ने विरोध जताया। हलधरमऊ में ब्लॉक संयोजक देवकी नन्दन शुक्ल, संरक्षक रवींद्र प्रताप सिंह, इरशाद अहमद, प्रशांत शर्मा, अतुल तिवारी, पुष्कर आदि ने विरोध जताया।

  • Ashok Sagar

    ब्यूरो चीफ गोंडा

    Related Posts

    प्रभात कुमार तिवारी बने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के तहसील मीडिया समन्वयक

    ब्यूरो रिपोर्टर – अशोक सागर  गोंडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में सक्रिय राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन (NCCHWO) ने कर्नलगंज, गोंडा के लिए प्रभात कुमार तिवारी को तहसील…

    इंतजार करती रही बसें नहीं आए परीक्षार्थी

    बहराइच। ब्यूरो/रिपोर्ट, वीरेंद्र आर्य पीईटी में रोडवेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया था। इसके लिए श्रावस्ती में पांच व बहराइच से दस अतिरिक्त बसें चलाई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com